हरी सब्जियों के दाम गिरे, किसान मायूस

जौनपुर। हरी सब्जियों के दाम औंधे मुह गिरने से सब्जी उत्पादकों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बाजार भाव इस कदर गिर गया कि मुनाफा कमाना तो दूर लागत निकाल पाना भी हुआ मुश्किल। भाव गिरने की वजह से खरीदार काफी खुश दिख रहे हैं।  बाजार में खुदरा रेट में भिडी, नेनुवा तथा करैला 10 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहे हैं, वहीं  कटहल 15 रुपये तथा परवल 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है। परवल तथा टमाटर को छोड़ दें तो अन्य हरी सब्जियों की लागत निकलना मुश्किल लग रहा है। भीषण गर्मी की वजह से हरी सब्जियों की फसल की लगातार सिचाई करने तथा कीटनाशकों व उर्वरकों के उपयोग से दिन-ब-दिन लागत बढ़ती जा रही है, इसके बावजूद किसान कम कीमत पर बेचने को मजबूर है। सब्जियों के भाव गिरने से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि कृषि उत्पादन को छोड़कर बाकी उत्पादों में लागत, श्रम व मुनाफा जोड़कर विक्रय दर निर्धारित किया जाता है जबकि कृषि उत्पादन के साथ ऐसा नहीं है। चाहे सब्जी हो या खाद्यान्न सबके साथ यही दिक्कत है। किसानों का कहना है कि भले ही किसानों को घाटा हो, लेकिन सरकारें मौन साधे रहती हैं। इसके अलावा हरी सब्जियों के लिए भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना बाजार भाव कम होने की एक बड़ी वजह है। सरकार हरी सब्जियों के भंडारण व अन्य बाजार में पहुंचाने की व्यवस्था कर दे तो निश्चिय ही किसानों को लाभ मिलेगा।

Related

news 1493436309636655332

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item