युवक की संदिग्ध हाल में मौत
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_531.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मृतक के भाई ने गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक वह शराबी प्रवृत्ति का था। महेंद्र मौर्य (40) की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसके शरीर पर खरोंच देखा गया। इधर मौत की जानकारी होने पर उसके भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद में महेंद्र की गला दबाकर उसकी पत्नी, बेटे और बेटी ने मिलकर हत्या कर दिया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक शराबी प्रवृत्ति का था। उसके भाई ने आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।