
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक ग्राम प्रधान को जल संरक्षण एवं जल संचय के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये है । जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की खुली बैठक बुलायी जाय और उसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखे गये पत्र को पढ़कर सुनाया जाय, इसके उपरान्त वर्षाजल को संचय करने के लिये श्रमदान द्वारा छोटे-छोटे तालाब बनाये जाय ताकि उसमें बरसात के पानी संचित किया जा सके, ग्राम पंचायतों में वृहद रुप से वृक्षारोपण कराया जाय, वर्षाजल को संचित किये जाने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रुप से टैंक बनवाया जाय, प्रत्येक घर में सोखपिट बनवाया जाय, जिससे भू-जल का रिचार्ज हो सके, जल संरक्षण से सम्बन्धित रैलियां की जाय एवं जागरुकता अभियान चलाया जाय, ग्राम एवं स्कूल स्तर पर जल संरक्षण से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं लोक नृत्य आयोजित करायी जाय, जल संरक्षण से सम्बन्धित वाल पेंटिंग करायी जाय, जल संरक्षण हेतु की गयी गतिविधियों को प्रचार प्रसार दैनिक समाचार पत्रों एवं मीडिया में कराया जाय और उससे सम्बन्धित फोटोग्राफ जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार को 30 जून तक मेल पर अपलोड किया जाय, समस्त ग्राम प्रधानों के बीच जल संरक्षण से सम्बन्धित करायी गयी गतिविधियों के आधार पर प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाय तथा अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाय, इस कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन के रुप में लेते हुए जल संरक्षण का कार्य कराया जाय। उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में 22 जून को पूर्वान्ह 10 बजे प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खुली बैठक होगी।