जन्नतुल बकी के पुनः निर्माण के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_509.html
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली/प्रबन्धक शेख अली मंजर डेजी के
नेतृत्व में सोमवार को जन्नतुल बकी के पुनः निर्माण को लेकर संयुक्त
राष्ट्र संघ को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के
माध्यम से बताया गया कि सऊदी सरकार के मदीना शहर में जन्नतुल बकी में
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की बेटी हजरत फात्मा जहरा, हजरत
इमाम हसन, इमाम जैनुल आब्दीन, इमाम मो. बाकिर, इमाम जाफर सादिक सहित अन्य
सहाबा-ए-कराम की कब्रों को सन् 1925 में सऊदी सरकार द्वारा ध्वस्त कर दिया
गया था। इसी संदर्भ में जौनपुर के मुसलमानों ने संयुक्त राष्ट्र संघ को
ईमेल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर पुनः निर्माण की मांग किया। इस अवसर
पर सै. सलमान अब्बास, नौशाद, मो. उमर कादरी, जावेद, अली औन, नाजिर रजा, हसन
मेंहदी, दिलशाद, कमाल हसन, आशुतोष सिंह, पप्पू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।