भारत की कमान सौंपने पर जौनपुर के खिलाड़ियों ने आदित्या को दी बधाई
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_505.html
जौनपुर। चीन के ताइपे में आगामी 13 से 22 जुलाई तक होने वाले 5वें वर्ल्ड
डेफ बैडमिण्टन प्रतियोगिता में भारत के मूकबधिर टीम की प्रतिनिधित्व करने
वाली आदित्या अवश्य अपना परचम लहराकर देश का नाम रोशन करेगी। उक्त बातें
केराकत कस्बे के आर्य समाज मन्दिर में शनिवार को हुई बैठक में प्रदेशस्तरीय
बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू ‘राजू’ ने कही। इस मौके पर श्री साहू ने
बताया कि गोरखपुर की होनहार बाला आदित्या को भारतीय टीम का कमान सौंपा गया
है जो चयनकर्ताओं सहित देशवासियों के सपनों को जरूर साकार करेगी। उन्होंने
बताया कि आदित्या ने जूनियर डबल्स व जूनियर मिर्क्स वर्ग में प्रथम स्थान
हासिल कर स्वर्ण पदक जीता है तथा जूनियर बालिका वर्ग के एकल में सिल्वर
मेडल जीता है। बैठक में उपस्थित बैडमिण्टन खिलाड़ियों ने आदित्या के चयन को
सही करार देते हुये कहा कि उक्त प्रतियोगिता में वह देश का झण्डा जरूर
बुलंद करेगी। इस अवसर पर अम्बरीश सोनकर, संतोष कसौधन, बसंत निषाद, विजय
पटवा, राजा यादव, पप्पू सेठ, बृज लाल कसौधन, शिव अधार कसौधन, रदीप अंसारी,
शुभम साहू सहित तमाम खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।