संगीत एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन, आयुष और निशा रही प्रथम
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_479.html
जौनपुर।
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने रविवार को सुर संगम म्यूजिक डांस
एकडेमी में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें संगीत
प्रतियोगिता एवं जूनियर डांस प्रतियोगिता तथा सीनियर डांस प्रतियोगिता में
प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप सिंह सहकारिता
अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर व विशिष्ट अतिथि शशांक सिंह रानू
व संस्थापक अध्यक्ष भाविप लोकेश साहू रहे।
संस्थाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में आयुष गिरी प्रथम, सिकंदर शिकारी द्वितीय एवं नीलम यादव को तृतीय स्थान मिला। डांस प्रतियोगिता में निशा शर्मा को प्रथम, संस्तुति श्रीवास्तव द्वितीय तथा रानी प्रजापति तृतीय स्थान पर रही।
संचालन गायक पंकज सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर शैली गगन, भुगुनाथ पाठक, विक्रम गुप्त, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, रिषि श्रीवास्तव, सतेन्द्र अग्रहरि, रमेश श्रीवास्तव, अमित निगम आदि उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में आयुष गिरी प्रथम, सिकंदर शिकारी द्वितीय एवं नीलम यादव को तृतीय स्थान मिला। डांस प्रतियोगिता में निशा शर्मा को प्रथम, संस्तुति श्रीवास्तव द्वितीय तथा रानी प्रजापति तृतीय स्थान पर रही।
संचालन गायक पंकज सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर शैली गगन, भुगुनाथ पाठक, विक्रम गुप्त, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, रिषि श्रीवास्तव, सतेन्द्र अग्रहरि, रमेश श्रीवास्तव, अमित निगम आदि उपस्थित रहे।