आसमान पर बादल, गर्मी से राहत
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_460.html
जौनपुर। लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। पिछले दिनों पारा उच्च स्तर पर पहुंच जाने से लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा था लेकिन बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छा जाने से गर्मी से कुछ राहत मिली। पारा भी लुढ़क गया। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल नजर आ रहा है। दोपहर में निकल रही तेज धूप ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया था। बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दिन भर धूप न निकलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। उमस भरी गर्मी बनी रही। हालांकि धूप न निकलने व तपिश भरी गर्मी से जरूर लोगों को राहत महसूस हुई और लोग दिन भर घरों से निकलकर अपने काम करते रहे। सुबह से शाम तक तेज हवाएं चलने के साथ ही धूप नहीं निकली।