हवन पूजन, और पौधारोपण कर मनाया गया राहुल गाँधी का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_448.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म
दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस,एवम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के
कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए श्री राम जानकी
मंदिर में हवन पूजन और पौधारोपण किया उसके उपरांत गरीब बच्चों के
साथ केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर
सिंह ने कहा ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं दीर्घायु हो और मजबूती के साथ
गरीब अगड़े पिछड़े छात्रों नौजवानों अल्पसंख्यकों की आवाज को और मजबूती के
साथ सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम करेंगे ,उक्त अवसर परNSUI के जिला
अध्यक्ष शिखर द्विवेदी,यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद साजिद
मानू ,नीरज राय , विशाल सेठ, पवन पटेल, मो अब्बास, सूरज शुक्ला ,नितिन
उपाध्याय, टीपू सुल्तान, मो साकिब, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी
मौजूद रहे।