बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी दस लाख रूपये की रंगदारी

 जौनपुर।  शहर के एक और चिकित्सक से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी के तौर पर दस लाख रुपये न देने और पुलिस के चक्कर में पड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। लाइन बाजार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। डा. राजेंद्र प्रसाद बिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एफआइआर की प्रति अदालत में दाखिल की है। 
कोतवाली क्षेत्र के तारापुर कालोनी निवासी डा. राजेंद्र प्रसाद बिद का लाइन बाजार थाना इलाके के पंचहटिया में निजी 'लाइफ लाइन हॉस्पिटल' है। तहरीर के अनुसार गत 31 मई सुबह करीब साढ़े दस बजे किसी अपरिचित व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। रिसीव करने पर गाली-गलौज देते हुए रंगदारी के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की। रंगदारी न देने व पुलिस के चक्कर में पड़ने पर बुरे नतीजे की धमकी दी। कहा कि तुम्हारे परिवार पर भी मेरी निगाह बनी हुई है। तहरीर में चिकित्सक ने पुलिस को उक्त मोबाइल फोन का नंबर भी दिया है जिससे उन्हें कॉल कर रंगदारी मांगी गई।

Related

news 7675652782724266242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item