मुख्यमंत्री के समक्ष 'आल इज वेल' दिखाने का प्रयास तेज
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_428.html
जौनपुर। जिलों में जाकर मंडलीय समीक्षा बैठक व विकास कार्यक्रमों का
भौतिक सत्यापन करने की अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ 23 जून को जौनपुर आएंगे। कल्याण सिंह के बाद योगी
आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं जो यहां आकर समीक्षा बैठक व विकास कार्यों,
सरकार की योजनाओं के प्रगति का भौतिक सत्यापन भी कर सकते हैं।
जौनपुर में वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक किए जाने की सूचना गुरुवार को वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल द्वारा यहां मिलते ही समूची प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर 71 बिदुओं वाली सूचना व प्रगति विवरण संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल के कार्यालय में गुरुवार को ही तलब की गई है। 21 जून को वाराणसी में संबंधित जिलों के आला अधिकारियों की मौजूदगी में तैयारी बैठक के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष 'आल इज वेल' दिखाने का प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही प्राय: सभी महकमों के आला अधिकारी अपने-अपने लेखा-जोखा को दुरुस्त करने में जी जान से जुट गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि मंडलीय समीक्षा बैठक लेने आ रहे मुख्यमंत्री जनसेवा से जुड़ी परियोजनाओं की सरप्राइज विजिट भी कर सकते हैं। इसके अलावा जन सरोकार से जुड़ी व्यवस्थाओं, अस्पताल आदि के जमीनी सच का पता लगाने के लिए वे कहीं मौके पर भी जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन मोड में योगी सरकार के इस पहल का क्या दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, इसके बारे में भले ही अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सरकारी सेवाओं को दुरुस्त दिखाने के लिए बचे हुए समय में विभागीय मुखिया पूरी ताकत से लग गए हैं।
लोकसभा चुनाव में जौनपुर से भाजपा को मिली हार के बाद यहां मुख्यमंत्री द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक करने के सियासी निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता वाली मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कानून व्यवस्था आदि से जुड़े महकमे के लोगों में इस दौरे को लेकर विशेष तैयारी देखी गई।
जौनपुर में वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक किए जाने की सूचना गुरुवार को वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल द्वारा यहां मिलते ही समूची प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर 71 बिदुओं वाली सूचना व प्रगति विवरण संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल के कार्यालय में गुरुवार को ही तलब की गई है। 21 जून को वाराणसी में संबंधित जिलों के आला अधिकारियों की मौजूदगी में तैयारी बैठक के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष 'आल इज वेल' दिखाने का प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही प्राय: सभी महकमों के आला अधिकारी अपने-अपने लेखा-जोखा को दुरुस्त करने में जी जान से जुट गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि मंडलीय समीक्षा बैठक लेने आ रहे मुख्यमंत्री जनसेवा से जुड़ी परियोजनाओं की सरप्राइज विजिट भी कर सकते हैं। इसके अलावा जन सरोकार से जुड़ी व्यवस्थाओं, अस्पताल आदि के जमीनी सच का पता लगाने के लिए वे कहीं मौके पर भी जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन मोड में योगी सरकार के इस पहल का क्या दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, इसके बारे में भले ही अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सरकारी सेवाओं को दुरुस्त दिखाने के लिए बचे हुए समय में विभागीय मुखिया पूरी ताकत से लग गए हैं।
लोकसभा चुनाव में जौनपुर से भाजपा को मिली हार के बाद यहां मुख्यमंत्री द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक करने के सियासी निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता वाली मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कानून व्यवस्था आदि से जुड़े महकमे के लोगों में इस दौरे को लेकर विशेष तैयारी देखी गई।