सड़क हादसे में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_426.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार में कल देर शाम सड़क पार करते समय एक युवक बाइक की चपेट में आ गया। जिसमें बाइक सवार युवक समेत दो लोग घायल हो गये। लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया गया। जहां हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने घायल दोनों युवकों को जौनपुर रेफर कर दिया। बताते हैं कि चंदवक निवासी 32 वर्षीय दया सोनकर पुत्र शिवनाथ बाइक से शाहगंज की ओर जा रहा था। गोरारी बाजार में पहुंचने पर बाइक खड़ी कर दूसरी पटरी पर पान की दुकान पर चला गया। पान खाकर वापस बाइक के पास आ रहा था कि शाहगंज की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आ गया। जिसमें दया सोनकर व बाइक सवार युवक 18 वर्षीय हुजैफा पुत्र अबु तलहा निवासी पाराकमाल घायल हो गये।