कब्रगाह पर कब्जा, प्रशासन कह रहा- मेरे पास कोई पत्रावली नहीं

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज में स्थित कब्रगाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसमें मास्टर प्लान व सिटी मजिस्ट्रेट केवल अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इस मामले में जानकारी पर अधिवक्ता सलमान खान सहित क्षेत्रीय लोग सिटी मजिस्ट्रेट से बताये कि कब्रगाह पर निर्माण का आदेश दिया गया है तो उन्होंने बताया कि इसकी पत्रावली मेरे पास उपलब्ध नहीं है। लोगों ने पता करने के लिये मास्टर प्लान गये जहां उपस्थित इंजीनियर से पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे यहां निर्माण की रिपोर्ट देने की कोई पत्रावली बनायी नहीं जाती। यह सुनकर उपस्थित लोग दंग रह गये कि कब्रगाह के इतने बड़े मामले में सारा काम हवा में हो गया। इतनी अजीब विडम्बना है कि करोड़ों रूपये की जमीन का सारा आदेश हवा में हो गया और भू-माफिया से मिलकर 24 घण्टे के अंदर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। यह मामला लोगों में जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है कि कब्र में सो रहे हैं मुर्दों पर जब बनायी गयी दीवार तो वह भी खाबड़ा उठे होंगे लेकिन प्रशासन का हाल यह है कि भू-माफियाओं को मौन स्वीकृति प्रदान किये हैं।

Related

news 5723248959486981614

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item