कैडेटो ने किया फायरिंग का अभ्यास

 जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय परिसर में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक  प्रशिक्षण शिविर एनसीसी में कैम्प कमाण्डेण्ट परमदीप सिंह के निर्देशन में अल्फा कम्पनी के कैडेटों ने महाविद्यालय के फायरिंग रनेज पर करेक्ट होर्डिग, केरेक्ट एमिग एवं ट्रिग को ध्यान में रखते हुए फायरिंग अभ्यास किया। इस दौरान अच्छे फायरर को चिन्हित किया गया। इसके साथ ही कैडेट को मैप रीडिग एवं बैटिल ड्रिल की तैयारी करायी गयी। कैम्प कमाण्डेट ने कर्नल सिंह ने कैटेटों को सूचना के अधिकार व षिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दिया। इसके साथ ही आमजन को इसके बारे में अवगत कराने पर बल दिया। कैम्प एडजुटेट मेजर पीपी सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी कैडेट उत्साह के साथ प्रषिक्षण में भाग ले रहे है। कैम्प संचालन में  सुबेदार मेजर एजुद्दीन अंसारी, मेजर आरपी सिंह, विनोद मिश्रा,रामजी यादव , गुरूदेव प्रसाद, नन्द लाल, अमित पाल आदि मौजूद रहे।

Related

news 6317109665116544647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item