फ्लाप हुआ दस्त नियंत्रण अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_403.html
जौनपुर। स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं का बुरा हाल है, विगत माह से चले दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के तहत जिले के 21 ब्लाकों में पांच वर्ष तक के हर बच्चे को ओआरएस का पैकेट वितरित होना था, लेकिन विभाग में ओआरएस की उपलब्धता नहीं होने के चलते करीब 90 फीसदी बच्चे इस अभियान से वंचित हो गए। ऐसे में यह अभियान सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह गया। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत 28 मई से नौ जून तक सघन दस्त नियंत्रण अभियान के तहत हर घर जिनमें पांच वर्ष तक के बच्चे हैं। उनको ओआरएस की पैकेट वितरित करना था। साथ ही दस्त से पीड़ित बच्चों को दो पैकेट देने का निर्देश ब्लाक क्षेत्र की आशाओं को दिया गया, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भारी मात्रा में ओआरएस की मांग की गई। मांग के सापेक्ष मात्र 10 फीसदी पैकेट ही जिले से मुहैया कराई गई। लिहाजा अभियान को जैसे-तैसे पूर्ण दिखा दिया गया। सरकार द्वारा चलाएं जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही चरम पर है, जिसके चलते योजनाओं का समुचित लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। मछली षहर सीएचसी के अधीक्षक ने कहा कि जिले से मिले ओआरएस को सभी ग्रामों में बराबर से बटवां दिया गया, फिर मिलने पर छूटे हुए बच्चों को भी वितरित कराया जाएगा।