केराकत में चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में बीते शनिवार को हुई मारपीट में घायल अधेड़ की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण  बुधवार की देर रात शव लेकर कोतवाली चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी किया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कदहरा गांव में राम अवध यादव और सुखराम यादव के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद था। जिसमें पुलिस की मध्यस्थता से सुलह समझौता कर दिया गया था। लेकिन 15 जून शनिवार की सुबह सुखराम यादव, विनोद यादव, सुरेश यादव, शिवकुमार यादव और रामदुलार यादव विवादित स्थल पर मड़हा रखने लगे। जिससे विवाद पुनः उत्तपन्न होने पर रामअवध यादव ने विरोध किया तो सभी ने लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। सिर में गम्भीर चोट लगने से रामअवध यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  बुधवार को रामअवध की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजन रात साढ़े 9 बजे शव को लेकर कोतवाली पहुंच गए। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वे घटना में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस समझाने के बाद ग्रामीण शव को लेकर कोतवाली चैराहे पर पहुंच गए। और सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि मामले में पहले ही आईपीसी की धारा 147, 308, 504, 506 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और दो अभियुक्तों को जेल भी भेजा गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर धारा बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञात हो  कि इन दिनों केराकत क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। आये दिन हो रही है घटनाये क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है।

Related

news 2944786490676889570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item