सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहांसापुर गाँव के निकट खराब खड़ी ट्रक में बाइक सवार से पीछे से टक्कर मारने से बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  बताते है कि बरसठी थाना क्षेत्र के बेलौना खुर्द गाँव निवासी 25 वर्षीय भीम पुत्र श्रवण कुमार अपनी बाइक से रिश्तेदार निवासी हरदुआ थाना सिकरारा   24 वर्षीय संदीप कुमार  पुत्र बृजलाल के साथ मंगलवार को खाखोपुर बाजार में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दोनों देर रात घर लौट रहे थे। अभी वह दोनो मछलीशहर कोतवाली के जहांसापुर गाँव के निकट पहुँचे थे की सड़क पर खराब खड़ी ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गये। इस हादसे में बाइक चला रहे भीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संदीप को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां बुधवार दोपहर इलाज के दौरान संदीप की भी मौत हो गई।  पुलिस  ने बताया कि जिला अस्पताल से मौत की पुष्टि हुई।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Related

news 8730252073247165744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item