किसान पाठशाला का निरीक्षण किया
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_367.html
जौनपुर। द मिलियन फार्मर स्कूल’’ (किसान पाठशाला) का उद्घाटन लोक भवन, लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिसका सजीव प्रसारण करने के पश्चात् 10 अप्रैल से 13 जून तक प्रथम चरण के किसान पाठशाला 10 जून को जनपद के 218 न्याय पंचायतो में सुबह 09ः00 बजे से 10ः30 बजे तक किया गया, जिसमें जन प्रतिनिधियो के साथ नामित नोडल अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में किसान पाठशाला का निरीक्षण कर आख्या दिया कि कुल 16350 कृषको को 218 मास्टर ट्रेनरो द्वारा किसान पाठशाला के प्रथम दिन खरीफ फसलो के बेहतर उत्पादन के विषयो पर चर्चा करके बताया गया। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश द्वारा करंजाकला विकास खण्ड के प्राथमिक पाठशाला गड़ैला में आयोजित किसान पाठशाला का निरीक्षण किया गया। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुये उप कृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ फसलो की बेहतर उपज के लिये कार्ययोजना बनाकर संतुलित खेती से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसान अपनी समृद्वि कर सकते है। उन्होने मृदा प्रबंधन, एकीकृत पोषण प्रबंधन, उन्नतशील प्रजातियो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उप परियोजना निदेशक आत्मा रमेश चन्द्र यादव ने धान की नर्सरी प्रबंधन, जल प्रबंधन, जैविक खेती से लाभकारी खेती की तकनीकी जानकारी दी। इसीक्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय विकास खण्ड-मुफ्तीगंज, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय विनोद यादव द्वारा बदलापुर विकास खण्ड में संचालित किसान पाठशालाओ का निरीक्षण कर किसानो को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुरेन्द्र राय, प्राविधिक सहायक सुरेश कन्नौजिया, प्रधान गजराज, कैलाश यादव, सूर्यमणी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अरविन्द सिंह, राधा कुमारी, प्रेमा देवी, सोना, सुनीता सहित सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि ने दी।