कूड़ा फेकने और जलाने से लोग खफा
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_356.html
जौनपुर । शहर के मोहल्ला अहमद खां मण्डी मे शीया मस्जिद के सामने खाली पड़े प्लाट मे लोग कूड़ा फेक रहे है और पालिका के सफाई कर्मी भी वही कूड़ा डम्प कर रहे है और कुड़े में आग लगा दे रहे है। धुयें घुटन से मोहल्ले वासियो का जीना दुश्वार हो जाता है। बताते है कि मोहल्ला अहमद खा मंडी के उक्त खाली पड़े प्लॉट में पिछले 2 साल से लोग कूड़ा डालते चले आ रहे हैं। पहले नगर पालिका द्वारा यहां पर एक कंटेनर रखा गया था जो 1 साल पहले नगर पालिका के कर्मचारीयो द्वारा उठाकर ले जाया गया और दोबारा नगरपालिका वालों ने उसे यहां लाकर के नहीं रखा जिससे लोग खुले में कूड़ा फेंकते हैं और वह कूड़ा उड़कर लोगों के दरवाजे, नालियों आदि में जमा हो जाता है। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को गंदगी में रहने के लिए विवश होना पड़ता है । मोहल्ले के शकील अहमद ने बताया कि जब हवा चलती है तो कूड़ा उठ कर लोगों के दरवाजे व नालियो मे जमा हो जाता है,नालिया जाम हो जाती है जिससे खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । मोहल्ले के ही सत्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा इकट्ठा करके उक्त प्लाट में डंम्प कर देते हैं और बाद में उसमें आग लगा देते हैं जिससे खास कर बच्चों और मोहल्ले वासियों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है।नगर पालिका के द्वारा सौतेले रवैया और अनदेखी के कारण मोहल्ले वासियों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सफाई निरीक्षक हरिष्चन्द ने बताया कि वहां पर एक कंटेनर रखा हुआ था जो खराब हो गया है, नगर पालिका के पास कंटेनर नहीं है जैसे ही कोई कंटेनर आएगा उसी स्थल पर हम कंटेनर रखवा देंगे।