योग भारतीय संस्कृति की परंपरा: भाजपा

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी  के जिला पदाधिकारी एवं विधानसभा सैनिकों की बैठक जिला कार्यालय पर आहूत की गई । सभी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि योग भारत की संस्कृति की वर्षों पुरानी परंपरा रही है। जिसको देश के सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है। 21 जून को विश्व भर में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जो मोदी जी के कुशल नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के बढ़ते हुए प्रभाव का परिणाम है । भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विश्व योग दिवस के कार्यक्रमों को विधानसभा स्तर पर मनाने जा रही है जिसके अंतर्गत भाजपा जौनपुर जनपद के सभी नौ विधानसभाओं में विधानसभा स्तर पर योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं वह आम जनमानस सम्मिलित होंगे । आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 23 जून को जनसंघ के संस्थापक परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के परिनिर्वाण दिवस को बूथ स्तर पर बलिदान दिवस के रूप में आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा । आगामी 25 जून को जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय आपातकाल के दौरान प्रताड़ित किए गए लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी आगामी 6 जुलाई से देशभर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने जा रही है उसी परिपेक्ष में भाजपा जौनपुर जिला कार्यालय पर जिला कार्यालय पर  28 जून को जिला पदाधिकारी,विधानसभा संयोजक,मंडल अध्यक्ष,मंडल सदस्यता प्रमुख की बैठक होगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ0 अजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में सतीश दुबे,जनार्दन सिंह ,डॉ0 नृपेंद्र सिंह ,अजीत प्रजापति ,किरन श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा,रामविलास पाल,विनय सिंह ,उषा किरन, सुनील सेठ ,धर्मपाल कनौजिया ,नीरज सिंह ,पूनम विश्वकर्मा ,भूपेंद्र सिंह ,अभय राय ,अतुल पांडे, डॉ0 अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Related

news 5611676782301392354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item