दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_348.html
जौनपुर। महराजगंज थाने की पुलिस द्वारा वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया है।पुलिस के अनुसार एसएसआई सुधीर मिश्रा , एसआई बीरेन्द्र यादव सहयोगियों के साथ महराजगंज पड़ाव से राजाबाजार रोड की तरफ चोरी की दो मोटर साइकिल हिरो सुपर स्प्लेण्डर के सोनू विश्वकर्मा पुत्र शोभनाथ विश्वकर्मा निवासी सवंसा पङाव थाना महराजगंज व मान सिह पटेल पुत्र बङेलाल पटेल निवासी सजईखुर्द थाना पवारा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।