बाइक और कार की भिड़ंत दम्पत्ति गंभीर
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_343.html
जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी चैकी अंतर्गत अकबरपुर मोड़ पंडित के पूरा के समीप मोड़ पर ही बुलेट मोटरसाइकिल स्विफ्ट डिजायर कार की भिड़ंत में बुलेट सवार पति, पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें केराकत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । जहां प्राथमिक चिकित्सा करते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि केराकत क्षेत्र के चैरा ग्राम निवासी 38 वर्षीय सुनील पुत्र तिलकू अपनी पत्नी 32 वर्षीया ज्ञानवती व 12 वर्षीया पुत्री तनु के साथ केराकत से सरकी के तरफ किसी शादी में षनिवार को जा रहे थे, के देवगांव की ओर से केराकत की तरफ आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार से अकबरपुर मोड पर ही आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों को गंभीर चोटे आई मौके पर सीओ व कोतवाल पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा व कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया।