ननिहाल आयी नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_335.html
जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात ननिहाल आयी नाबालिग
लड़की के साथ एक स्वजातीय युवक ने दुष्कर्म कर दिया जिसकी जानकारी होने पर
परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 8 वर्षीय
नाबालिग लड़की ननिहाल आयी थी जो बीती रात पड़ोस में आयी बारात में चल रहे
डीजे पर डांस देखने गयी। बगल का ही रहने वाला लगभग 18 वर्षीय युवक उसे
जबर्दस्ती पास के कब्रिस्तान में उठा ले गया जो दुष्कर्म के फरार हो गया।
दुष्कर्म से नाबालिग लगभग आधे घण्टे बेहोश रही जो होश आने पर घर पहुंचकर
आपबीती सुनायी। इस पर आरोपी के परिजन सुलह-समझौते के लिये घण्टों मशक्कत
किये लेकिन पीड़िता के परिजन घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे
दिये। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर पीड़िता की परिजनों से पूछताछ किये जिसके
बाद समाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही चल रही थी।
थानाध्यक्ष विजय चौरसिया का कहना है कि घटना की छानबीन कर शीघ्र ही आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।