प्रबंधक से मानदेय दिलाना सरकार का खड़यंत्र- अखिलेश
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_309.html
जौनपुर।राधिका बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार भवन में शनिवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की एक बैठक प्रधानाचार्य डा. पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों ने सरकार द्वारा सेवा नियमावली बनाये जाने व मान्यता की धारा संसोधन सहित अन्य निर्णयों का स्वागत किया। वही मानदेय प्रबंधक से दिलाने का विरोध किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव व वाराणसी- मिर्जापुर स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी फौजदार सिंहअखिलेश ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को पन्द्रह हजार रुपये मानदेय सरकार की ओर से न देकर कालेज प्रबंधक के खाते से दिलाना सरकार का खड़यंत्र है। इससे वित्तविहीन शिक्षकों व प्रबन्धको के बीच खाई होना तय है। सरकार दोनों को लड़ाकर अधिकांश वित्तविहीन विद्यालयों को बंद करने की साजिश कर रही है। जिसका महासभा सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व शिक्षक विधायक संजय मिश्र ने उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को पत्र देकर विरोध जता दिया है।
जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा को सेवा नियमावली में वित्तविहीन विद्यालयों के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को इस योजना से वंचित रखना सरकार का एक हिस्सा है। कहा कि शिक्षकों को सरकार मानदेय कोषागार से दे। चेतावनी दिया कि अगर सरकार शिक्षकों को पन्द्रह हजार रुपये मानदेय खुद देने का प्रावधान नही करती है तो वित्तविहीन शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। प्रधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र पाल ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की एकजुटता व महासभा के दोनों विधायकों द्वारा सड़क से लेकर सदन तक किए जा रहे संघर्ष का परिणाम है कि सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दे रही है। मानदेय का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन प्रबंधक से न दिलाकर सरकार कोषागार से दे। जिला महामंत्री शरद सिंह कहा कि वित्तविहीन शिक्षको को अपनी मांगे अगर पूरा करना है तो महासभा द्वारा घोषित स्नातक व शिक्षक के दोनों प्रत्याशियों को सदन में भेजना ही होगा। कहा कि यह लड़ाई कामदार और नामदार के बीच है। वो जीतने के बाद भी समस्याओं के निदान के बारे में नही सोचे और अखिलेश सिंह लोगो के बीच रहकर उनके समस्याओं के समाधान हेतु लड़ते रहे। बैठक में आए लोगो को शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का फार्म वितरित किया गया। बैठक में आये हुए लोगो ने संकल्प लिया कि
संगठन द्वारा दिया गए निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगे।
इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, नीरज सिंह, डा. सन्तोष सिंह, विनय श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह, शशिशेखर मिश्रा, मनोज पांडेय, सतीश मौर्य, इरफान अली, सुजीत यादव, श्रवण यादव, अनिल उपाध्याय, महेन्द्र दूबे, सुशील सिंह, अनन्त कुमार चौबे, सरोज यादव व सुनील सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।