चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

 जौनपुर।  बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में दबंगो की पिटाई से युवक के बुरी तरह से घायल होने के मामले में परिजनों की तहरीर पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि गत तीन जून की शाम गांव के नाले के पास किसी बात को लेकर दबंगों ने आभाष चौहान को लाठी-डंडे व ईंट से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने सिर में गहरी चोट के कारण हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां अब भी आभाष जीवन-मृत्यु के बीच झूल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें आरोपित के तौर पर अनिल चौहान उर्फ टिया, आनंद सरोज, विपिन उर्फ भुल्ला चौहान व पंधारी सरोज को नामजद किया गया है।

 

Related

news 5790914230840373991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item