ग्रामसभा के करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_295.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना
क्षेत्र के बस्ती बंदगान गांव में पेट्रोल पम्प के उत्तरी भाग के पास
जौनपुर से खुटहन मार्ग पर करोड़ों रूपये की ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा
किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता पद्माकर उपाध्याय
एडवोकेट के अनुसार गांव के ही बलिराम प्रजापति, राजीव प्रजापति एवं काजू
प्रजापति द्वारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। देखा जा सकता
है कि उक्त जमीन पर स्वयं से दुकान करने के साथ कुछ दुकान को दूसरे को
भाड़ा पर देकर धन अर्जित किया जा रहा है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सूबे के
मुख्यमंत्री से लिखित रूप से किया जिस पर त्वरित कार्यवाही हाते हुये
तहसीलदार शाहगंज को आदेशित किया गया कि मौके की जांच कराकर जमीन को कब्जा
मुफ्त कराया जाय लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।