गिरीश यादव ने किया चौकिया में चल रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_284.html
जौनपुर। राज्य
मंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव एवं
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा शीतला धाम चौकिया में चल रहे
तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान
राज्य मंत्री ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चंद्र को कार्य में तेजी
लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से
नगर पालिका द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके
अतिरिक्त पर्यटन विभाग से रुपये 53 लाख शीतला चौकिया के जीर्णोद्धार हेतु
स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज के निरीक्षण का उद्देश्य कार्य की
प्रगति एवं जनता की आवश्यकताओं को जानना है ताकि आवश्यकतानुसार आगे जनहित
में कार्य किए जा सके। मां शीतला के प्रति सब की अपार आस्था है। यह कार्य
हमारी प्राथमिकता में है तथा आवश्यकतानुसार और भी धन उपलब्ध कराया जाएगा।