सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई मामलों का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_274.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द
मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मंगलवार को केराकत तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर तमाम प्रार्थना पत्र आये जिनमें से कुछ
का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष को सम्बन्धित विभाग को इस आशय के साथ
सौंप दिया कि इसका शीघ्र निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त मातहतों
से जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों से जनता
की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तमाम
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।