बनने के बाद उखड़ने लगी सड़क
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_265.html
जौनपुर। रामघाट की सड़क मरम्मत में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गयी है। सड़क निर्माण के दो दिन बाद ही गिट्टियां तितर बितर होने से इसकी असलिसत सामने आ गयी है। बताते हैं कि काफी प्रयास के बाद उक्त सड़क का निर्माण कराया गया लेकिन ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से घटिया और निम्न स्तर का सामान इसमें प्रयोग किया गया जिसका परिणाम यह सामने आया कि 16 जून को बनी सड़क से 19 जून को गिटिटयां वाहन जाने पर छितराने लगी और कमीषनखोरी का खेल सामने आ गया। इस सड़क पर दिन रात षव लेकर लोग आते जाते है और इसके निर्माण में मनमानेपन का रवैया अपनाया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए और उखड़ी गिटिटयांे को फिर से सही कराकर आने जाने योग्य बनानी चाहिए।