झूठे वीडियो बनाकर वसूली करने वाला गिरोह सक्रियः डा. चन्दन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_260.html
जौनपुर। इस
समय घोर कलयुग चल रहा है जिसमें लोगों में बिना कुछ करे बहुत ज्यादा कमाने
की होड़ लगी है। लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी तरह एक ऐसा गैंग इस समय
सक्रिय है जो समाज के सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बना है। उक्त बातें
सामाजिक कार्यकर्ता डा. चन्दन नाथ ने राजा साहब फाटक के पास स्थित विद्या
मेडिकेयर सेण्टर पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी में कही। उन्होंने आगे कहा कि
चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, व्यापारियों आदि के झूठे वीडियो बनाकर
उन्हें डराया जा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो वायरल की धमकी देकर धनउगाही
भी की जा रही है। अन्त में उन्होंने समाज के समस्त लोगों से ऐसे गैंग से
सचेत रहने की अपील की गयी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।