
जौनपुर। विकास खंड रामपुर के ग्रामसभा भदखिन निवासी संतोष मिश्र ने
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा के हुए विकास कार्यों में
धांधली का आरोप लगाया था। जांच के लिए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं
तकनीकी अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया था। अधिकारियों ने दो अप्रैल
को आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर डीएम ने ग्राम प्रधान व
सेक्रेटरी को 21 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। सेक्रेटरी
द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण से असंतुष्ट डीएम
ने प्रधान व सेक्रेटरी को सामान दोषी माना। यह भी सामने आया कि धन का
दुरुपयोग किया गया है। बीडीओ रामपुर यह को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान व
सेक्रेटरी द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है, जिसके बाद ग्राम
प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाने व सेक्रेटरी के
खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। बीडीओ रामपुर राजीव सिंह
ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक ग्राम प्रधान के समस्त निधि
के खातों के आहरण पर रोक लगा दी गई है।