जल्द भुगतान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : संजय यादव

 जौनपुर। उ0प्र0पावर कारपोरेशन में विधुत उपकेन्द्रों पर बाह्य एजेंसी के माध्यम से लाइन अनुरक्षण एवं उपकेंद्र परिचालन हेतु लगाए गए संविदा कर्मियों का वेतन ठेकेदारों द्वारा पिछले पाँच से सात माह से प्रदेश भर में नही दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत संगठन द्वारा ऊर्जा मंत्री सहित पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों से बराबर की जा रही थी, जिस पर दोषी ठेकेदारों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री द्वारा पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया था ,जिसका विद्युत  मजदूर पंचायत यूनियन स्वागत करती है तथा उनका आभार ब्यक्ति करती है। इस आदेश का अनुपालन कुछ जिलों में तो किया गया लेकिन अधिकतर जिलों में आज भी इसका अनुपालन नही किया जा रहा है। जौनपुर जनपद में ठेकेदारों द्वारा जनवरी से भुगतान नही किया जा रहा है फिर भी इन  ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है। पिछले पांच माह का वेतन न मिलने से जौनपुर के संविदा कर्मी भुखमरी के कगार पर है व काफी आक्रोशित है जो कभी भी आंदोलित हो सकते हैं। विधुत मजदूर पंचायत उ0प्र0 के प्रदेश मंत्री संजय यादव ने पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों से मांग किया कि जौनपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के विजली मजदूरों का वेतन दस दिन के अंदर दिलवाया जाय जो ठेकेदार वेतन का भुगतान न करे उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाय अन्यथा प्रदेश भर के विजली मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related

news 6451852526163795252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item