चौकियां धाम में एक युवती की जमकर हुई पिटाई
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_234.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम में सोमवार की
सुबह दर्शन करने आई युवती की ड्यूटी पर तैनात महिला उप निरीक्षक व उनकी
सहयोगियों ने सरेआम पिटाई कर दी। महिला पुलिस युवती को हिरासत में लेकर
पुलिस चौकी ले गई। युवती की मां पुत्री की पिटाई होते रोती-गिड़गिड़ाती रही।
यहां तक कि महिला उप निरीक्षक के हाथ-पैर जोड़े लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
पुलिस का कहना है कि युवती ने ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल से हाथापाई
की थी।
सोमवार को धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी। अपनी मां के साथ आई युवती दर्शन कर बाहर निकल रही थी तो दर्शनार्थियों को बाहर निकाल रही ड्यूटी पर तैनात महिला को युवती से धक्का लग गया। इस पर कहासुनी होते-होते बात हाथापाई तक पहुंच गई। उसी समय ड्यूटी पर तैनात महिला उप निरीक्षक सरिता यादव भी आ गईं। आरोप है कि तिलमिलाई महिला सिपाहियों व उप निरीक्षक ने युवती की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। एएसआई विजय सिंह गौड़ का कहना है कि युवती पढ़ी-लिखी है। उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया जाएगा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मारपीट नहीं कहासुनी हुई थी।
सोमवार को धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी। अपनी मां के साथ आई युवती दर्शन कर बाहर निकल रही थी तो दर्शनार्थियों को बाहर निकाल रही ड्यूटी पर तैनात महिला को युवती से धक्का लग गया। इस पर कहासुनी होते-होते बात हाथापाई तक पहुंच गई। उसी समय ड्यूटी पर तैनात महिला उप निरीक्षक सरिता यादव भी आ गईं। आरोप है कि तिलमिलाई महिला सिपाहियों व उप निरीक्षक ने युवती की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। एएसआई विजय सिंह गौड़ का कहना है कि युवती पढ़ी-लिखी है। उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया जाएगा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मारपीट नहीं कहासुनी हुई थी।