गाने को लेकर बवाल, पुलिस ने करायी शादी
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_225.html
जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भटवार गाँव में आर्केस्ट्रा में बाहरी घरातियों द्वारा फरमाइशी गाने को लेकर हुआ बवाल मच गया, बाराती और घराती में हुई मारपीट हुई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिससे गांव में तनाव पैदा हो गया। तनाव को देखते हुए 100 डायल की पुलिस ने रात भर बैठकर शादी की रस्में अदा कराई। बताते है बरसठी थाना क्षेत्र के बैरी पट्टी परियत गाँव निवासी ब्रहमदेव दुबे के लड़के की शादी नेवढ़िया थाना क्षेत्र भटवार गाँव निवासी रामआसरे मिश्रा के घर पर बारात धूमधाम से आयी और द्वारचार लगते समय डीजे पर नाचने को लेकर बाराती व घराती में गाली गलौज होने लगी ,जिसे कुछ लोगों ने किसी तरह शान्त कराया था। खाना खाने के बाद जनवासे में आर्केस्टा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान बाराती व घराती अलग अलग फरमाइशी गाना चलाने को लेकर मारपीट होने लगी और किसी ने जनवासे की जनरेटर का तार को तोड़ दिया तो पूरी तरह से अंधेरा छा गया । जो जिसे पा रहे थे उसे ही मारने पीटने लगे और कुछ बाराती भागकर शादी हो रहे मंडप के पास पहुच गए और वहाँ भी मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान गाँव के 42 वर्षीय विनोद मिश्रा व 35 वषर््ीय प्रदीप मिश्रा को गंभीर चोटें आई है। बारात के बिगड़े माहौल को देख सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद रामनगर भेज दिया। तनाव को देखते हुये 100 पुलिस सुबह 6 बजे तक बैठकर कर शादी को सम्पन्न कराया। रविवार को सुबह थाने पहुंचकर भटवार गाँव के एक पक्ष विनोद मिश्रा ने दूसरे पक्ष के प्रदीप मिश्रा के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया।