बस पोल से टकरायी, यात्री बचे
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_221.html
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार में मंगलवार को अनियंत्रित अनुबंधित रोडवेज बस बिजली के एचटी पोल से टकरा गयी। जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताते है कि उक्त अनुबंधित रोडवेज बस आजमगढ़ से वाराणसी के लिए जा रही थी। बस जैसे ही बजरंगनगर हनुमान मन्दिर के पास पहुँची चालक ने बस का संतुलन खो दिया। जिसके चलते बस सड़क किनारे स्थित एचटी पोल से जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल उखड़ कर बस पर गिर गया। वही चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद सभी यात्री बाल-बाल बच गये तथा निजी वाहन से अपने गंतव्य को चले गये।