बदमाशों ने तोड़फोड़ करके लूटा शराब और पैसा
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_210.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा बाजार स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान में
गुरुवार की रात तोड़फोड़ व तीन पेटी शराब व बिक्री के रुपये लूट ले जाने के
तीन आरोपितों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की
छानबीन की जा रही है।
मेढ़ा बाजार में देशी शराब की दुकान के लाइसेंसी सुरेश तिवारी हैं। वहीं का निवासी रवि तिवारी सेल्समैन है। लाइसेंसी द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव की अनूसूचित जाति के तीन युवक दुकान पर पहुंचे। शराब देने का कहा। पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए ईंट व पत्थर से मारकर बांस-बल्ली व लकड़ी का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुस गए। सेल्समैन को चाकू दिखाकर आतंकित करते हुए तीन पेटी शराब व बिक्री के 6300 रुपये लूटकर भाग गए। सेल्समैन की शिनाख्त पर पुलिस ने आरोपितों में से एक को हिरासत में ले लिया। लूटी गई शराब की कीमत करीब सात हजार रुपये बताई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ व अन्य दोनों की तलाश की जा रही है।
मेढ़ा बाजार में देशी शराब की दुकान के लाइसेंसी सुरेश तिवारी हैं। वहीं का निवासी रवि तिवारी सेल्समैन है। लाइसेंसी द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव की अनूसूचित जाति के तीन युवक दुकान पर पहुंचे। शराब देने का कहा। पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए ईंट व पत्थर से मारकर बांस-बल्ली व लकड़ी का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुस गए। सेल्समैन को चाकू दिखाकर आतंकित करते हुए तीन पेटी शराब व बिक्री के 6300 रुपये लूटकर भाग गए। सेल्समैन की शिनाख्त पर पुलिस ने आरोपितों में से एक को हिरासत में ले लिया। लूटी गई शराब की कीमत करीब सात हजार रुपये बताई गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ व अन्य दोनों की तलाश की जा रही है।