रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, जौनपुर ने मऊ को हराया

जौनपुर। नगर के शिया कालेज के मैदान पर स्व. विलायत हुसैन मेमोरियल कैनवास बाल रूल आउट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एमएससी कप 2019 बीती रात से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अयाज अहमद खान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच शिराज-ए-हिन्द जौनपुर स्पोर्टिंग क्लब व मऊ स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ जहां टास जौनपुर ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 ओवर में 86 रन बनाया। मऊ ने लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र 76 रन ही बना सकी। जौनपुर के गयासुद्दीन को मैन आफ द मैच दिया गया। मैच की अम्पायरिंग रुश्दी खान एवं माजिद निसार ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष शबीब हैदर ने सभी का स्वागत करते हुये आभार जताया। इस अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार नासिर खान, सलीम खान, मोहम्मद हसन तनवीर, नजमुल हसन नजमी, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, सभासद अबुजर, फैसल यासीन, सरफराज अंसारी, अलमास सिद्दीकी, हसन मेंहदी, मोहम्मद आफाक, मुन्ना अकेला, डा. राजा, सलमान शेख, पत्रकार हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, फैसल हसन तबरेज, इश्तियाक राईन, तहसीन अब्बास आदि मौजूद रहे।

Related

news 7770008030246330933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item