वरिष्ठ पत्रकार का मनाया जन्म दिन

जौनपुर । जनपद मे लगभग तीन दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्रा  का 91 वां जन्मदिन उनके शुभ चिन्तकों द्वारा रूप सेवा संस्थान के तत्वावधान में पंडित जी के आवास स्थित हुसेनाबाद पर समारोह पूर्वक परिजनों के साथ मनाया गया । जिसमे जनपद के तमाम प्रबुद्ध जनो ने भाग लिया । इस अवसर पर पंडित जी को माल्यार्पण करते हुए उपस्थित सभी शुभचिंतकों ने उनको दीर्घजीवी होने की कामना किया समारोह में भाग लेने वाले कुछ साहित्य कारो ने   श्री मिश्र के सम्मान में अपनी रचनाओं का वाचन किया । लोकष त्रिपाठी ने कहा कि रूप सुन्दर चलन भी सुन्दर हो, देह का आरचण भी सुन्दर हो, पं0 राम कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि सरलता, सीजता, सादगी की प्रतिमूर्ति बन, ज्ञान भक्ति कर्म धारा की त्रिवेणी है, कामना यही है मन मे ईष्वर से- लगभग एक घंटे चले इस कार्यक्रम में श्री मिश्रा  के सरल जीवन शैली एवं उनके परोपकारी कृतियों की चर्चा सभी सदस्यों ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. पीसी विश्वकर्मा, पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, राम कृष्ण त्रिपाठी, राम दयाल द्विवेदी ,कपिलदेव मौर्य , लोकश त्रिपाठी, लोलारक दूबे, पीएस यादव, सभा जीत द्विवेदी प्रखर, तिलक धारी निषाद, फूलचन्द भारती, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, अनिल कुमार सिंह, जोखन तिवारी, ई0 क्षमानाथ दुबे, डा0 पीपी दुबे, छबिनाथ सिंह, अनिल कुमार चतुर्वेदी ,नागेश पाठक आदि ने अपने सम्बोधन में पंडित जी को शतायु होने की कामना किया ।

Related

news 923280190872219056

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item