युवक की लाश मिली
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_197.html
जौनपुर । जिले में आये दिन कही कहीं न कहीं लाश कई दिनों से मिल रही है। खेतासराय कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक कि शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताते हैं कि सोमवार की देर रात खेतासराय के रेलवे स्टेशन के पास एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक कि शव देखा गया, शव को देखने से लग रहा था कि अधिक शराब पीने या धूप लगने से मौत हुई होगी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई है। शव की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन काफी देर तक सफलता नहीं मिला। शव के पास से खेतासराय से वाराणसी का सोमवार का रेल टिकट मिला है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। शरीर पर शर्ट और चड़ढा पहना है। शव के पास एक शराब का पाउच भी मिला ।