मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख भड़के राजस्व सचिव

जौनपुर। जनपद के नोडल अधिकारी सचिव राजस्व विभाग उ0प्र0 शासन जी0एस0 प्रियदर्शी ने राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया।
  निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। मेडिकल कालेज का निर्माण राजकीय निर्माण निगम उत्तर प्रदेश द्वारा कराया जा रहा है। सहायक अभियंता राजकीय निर्माण निगम जयराम यादव द्वारा बताया गया कि कताई मील की पुरानी बिल्डिंग न गिराये जाने एवं उसमें रखी मशीनो का निस्तारण न हो पाने के कारण कार्य में तेजी नही आ पा रही है। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं को निस्तारण शीघ्र करने का प्रयास करे तथा प्रमुख सचिव हथकरघा को पत्र लिखकर मशीनों का मूल्यांकन कराकर मशीनों की शीघ्र नीलामी कराये, जिससे कार्य में प्रगति लायी जा सके।
                             सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं से असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई, डक्टरों की उपस्थिति तथा मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डाक्टरों हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये तथा अस्पताल के अन्दर कक्षों एवं पप्यार्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। पुरुष/महिला प्रसाधन कक्षों में ताला लगे होने तथा पुरुष वार्ड में महिला मरीजो को रखने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रसाधन कक्षों के ताले खुलवाने एवं महिला मरीजो को महिला वार्ड में ही रखने के निर्देश दिये।   

Related

news 4088693834622455012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item