जमीनी विवाद मे खूनी संघर्ष, एक की मौत

जौनपुर। शाहगंज ठांस क्षेत्र के शेखवलिया गांव में शनिवार की देर रात जमीन पर कब्जे के विवाद में बिंद परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हुई मारपीट की इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनभर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गया घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी रामदयाल का परिवार एक जमीन को लगभग 20 वर्षों से जोतते बोते हुए काबिज चला रहा है पिछले एक माह पूर्व से उक्त भूमि को ग्राम सभा की जमीन बताते हुए गांव के ही संतलाल बिंद व पारस बिंद के पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताना शुरू किया। जमीन को ग्राम सभा की संपत्ति बताते हुए उस पर शादी विवाह के लिए चारदीवारी आदि करके संरक्षित करने की बात कही जाने लगी जबकि रामदयाल उक्त जमीन को अपनी बताते हुए उस पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाह रहा था इस बीच शनिवार की रात विवादित भूमि पर मिट्टी ईटा आदि गिराकर नीवं की खुदाई की जाने लगी इस बात पर रामदयाल के पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और विवाद हो गया विवाद में शनिवार की रात करीब 11 बजे रामदयाल और संतलाल के पक्ष के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर भिड़ गए करीब आधे घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में रामदयाल (52) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही रामदयाल के पक्ष के बनवारी बिंद (60), सुखराम (30), मन्ना देवी (28), रामजश (28), अमरनाथ (17), शिवप्रसाद (18),सोनिया देवी (60) घायल हो गए और संतलाल बिंद के पक्ष से वृजेश (32), पतिराम (30), अखिलेश (32), सचिन (17) व संतलाल (60)  घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घायलों में पति राम सुखराम बृजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गांव में तनाव का माहौल है शांति व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात की गई है।

Related

featured 6950768818968164734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item