बदमाशो ने किया दो लड़कियों का अपहरण
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_165.html
जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव बाजार से रविवार की रात घर जा रहीं दो किशोरियों का कार सवार ने अपहरण कर लिया। एक किशोरी किसी तरह चलती कार से कूद कर भाग निकली। वहीं दूसरी को अपहरणकर्ता ने मारपीट कर कुछ दूर छोड़ दिया।
चंदवक थानातर्गत खुज्झी मोड़ निवासी नेहा विश्वकर्मा अपनी नानी के घर बड़वारे तीन दिन पहले आई थी। वहा से अपने मामा की बेटी रानी के साथ बेलाव बाजार खरीददारी करने के गई थी। रात करीब पौने दस बजे बाजार से लौटते समय बाजार के बाहर ही घात लगाए कार सवार युवक नेहा को कार के भीतर खींचने लगा। रानी ने देखा तो विरोध किया। इस पर उसे भी खींच कर भीतर बंद कर दिया। इसके बाद वहा से लेकर भागने लगा। थोड़ी ही दूर पर रानी चलती कार से कूद गई। गाव जाकर परिजन को बताया तो सभी कार के पीछे लपके। कुछ ही दूर पर अपहरणकर्ता ने नेहा को भी मारपीट कर एक पंपिग सेट के पास फेंक दिया। परिजन वहा पहुंचे तो उसे घायलावस्था में मुफ्तीगंज सीएचसी ले गए। यहा से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एएसपी सिटी डा. अनिल कुमार पाडेय ने बताया कि जांच चल रही है। मामला संदिग्ध है।