अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर ,हड़कंप

 जौनपुर।  नगर के सिटी स्टेशन के समीप बन रहे ओवरब्रिज के पास राजस्व भूमि पर अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। वहीं शिवापार गांव में फोरलेन निर्माण में बाधा उत्पन्न करने पर अवरोधमुक्त कराया गया। एसडीएम सदर मंगलेश दूबे के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई से भवन स्वामियों व दुकानदारों में हड़कंप रहा।
सेतु निगम द्वारा इसपर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जिसमें 80 फीसद कार्य सेतु निगम व 20 फीसद कार्य रेलवे विभाग को करना है। सेतु निगम का 60 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। अतिक्रमण के कारण 20 फीसद काम में बाधा आ रही थी। जिसको खाली कराने का जिम्मा पीडब्लूडी का है। मामले में एक सप्ताह पूर्व पीडब्लूडी विभाग की तरफ से भवन व दुकान स्वामियों को नोटिस भी भेजी गई थी। इसके बाद पीडब्लूडी की टीम बुधवार को 12 बजे राजस्व अधिकारियों व लेखपालों के साथ पहुंची। जहां पूर्व में लगाए गए लाल निशान तक भवन व दुकान को तोड़ा गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बार-बार बल का भी प्रयोग करना पड़ा। जेसीबी से अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ा गया। इसके अलावा शिवापार गांव में फोरलेन निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालों को समझाया बुझाया गया। यहां भी एसडीएम मंगलेश दूबे के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की फोर्स ने पहुंचकर मामला शांत कराया। उस व्यक्ति का भूमि को लेकर कोर्ट में आपसी मुकदमा चल रहा है, उसका मुआवजा भी दिया जा चुका है। फिर भी काम रोकने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी फटकार लगाई गई।
इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, पीडब्लूडी व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।

Related

news 224792169016058158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item