स्कार्पियो खांई में पलटी, पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_161.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग स्थित खानपुर चौरवा पर बारातियों से भरी स्कार्पियो टायर फटने से असंतुलित होकर नीचे खाई में पलट गई। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है जिसमें चालक सहित पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को शाहगंज के पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बारात क्षेत्र के सारी बड़ौना गांव से सरायमोहिउद्दीनपुर गई थी। घायलों में दूल्हे के पिता तुलसी राम जतन, सुरेंद्र कुमार, निवासीगण सारी बड़ौना तथा हरीराम, निवासी उड़ली मानकपुर, अखण्डनगर, सुल्तानपुर, राजेंद्र प्रसाद निवासी निजमापुर थाना कोतवाली शाहगंज हैं।