नजूल की भूमि पर कब्जा कर खोली दवा की दुकान

जौनपुर। जिला महिला अस्पताल मुख्य द्वारा पर बाये तरफ दलित शिवकुमार व लालजी झोपड़ी बनाकर नजूल की भूमि पर रहते थे और चाय पान बेचकर अपने परिवार को किसी प्रकार से भरण पोषण करतंे थे। इस जमीन की ओर से प्रशासन अनजान बना रहा और नगर पालिका में दर्ज नहीं हो सका। अब उक्त जमीन पर एक भू-माफिया दोनों दलितों को कुछ ले देकर काबिज हो गया है और उनसे दुकान को खाली कराकर चारो ओर से अतिक्रमण कर मडिकल स्टोर खोल लिया है। इस बारे में जानकारी नगर पालिका के टैक्स अधिकारी को दी गयी लेकिन दबाव के चलते भू माफिया उक्त जमीन पर कब्जा करने में सफल रहा। नजूल भूमि का मालिक जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व होता है लेकिन उसके रख रखाव व देख रेख नगर पालिका करता है लेकिन व अधिकारी जेब गरम कर शान्त हो गये है। अब भू माफिया का मनोबल बढ़ गया है और उसने गेट बोर्ड व काउण्टर लगाकर दवा की दुकान चलाना शुरू कर दिया है। ड्रग इन्सपेक्टर ने बगैर दुकान स्वामी का नाम दर्ज हुए मेडिकल स्टोर चलाने की अनुमति दे दिया जो जांच का विषय है। इस मामले को लेकर लोग शीघ्र जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग करने का मन बना रहे है।

Related

news 7452721025556888057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item