चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर धराया
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_109.html
जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने
धारा 379 भादंवि बनाम अज्ञात अभियुक्त का अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त
से सम्बन्धित चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। साथ ही अमित सिंह
निवासी भगौती दास थाना औराई जनपद भदोही नामक अभियुक्त को सिधवन-पचवल सीमा
से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उक्त चोरी में राजा बिन्द निवासी
भाला थाना चौरी जनपद भदोही का नाम भी प्रकाश में आया। गिरफ्तारी/बरामदगी
करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन, उपनिरीक्षक सन्तोष राय
प्रभारी, आरक्षी विजय प्रकाश यादव, अजय प्रसाद गौड़ शामिल रहे।