B J P सरकार में अपराधी हुए बेलगाम, जानिए मतगणना के बाद कितनी हुई हत्या,किसकी हुई लूट

जौनपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होते ही यूपी में अपराधी बेखौफ हो गये है। आये दिन लूट,हत्या ,डकैती ,चोरी, छिनौती महिलाओ के साथ छेड़खानी की घटनाएं हो रही है साथ ही बदमाशो ने एक डाक्टर से रंगदारी मांगकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। विगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिले के डीएम एसपी के साथ बैठक लेने वाले है। जिले  में हुई घटनाओ पर नजर डाली जाय तो मतगणना के बाद से एक सपा नेता समेत आधा दर्जन लोगो की हत्या हो चुकी है। मारपीट में घायल तीन लोगो की इलाज के दरम्यान मौत हो चुकी है। इसी कड़ी सोमवार की रात भी दो गुटो में जमकर गोलीबारी की घटना हुई है इस वारदात में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। इन घटनाओ से आम जनता में भय का माहौल कायम हो गया है। उधर पुलिस इन वारदातो को गम्भीरता से लेती नही दिख रही है। जिसके चलते अपराधी बेखौफ होकर अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है।
जिले के इतिहास में पहलीबार दो दूल्हो को बदमाशो गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया।
मतगणना के बाद अब तक हुए कुछ चुनिंदा अपराधिक घटनाओ पर नजर डाली जाय तो 23 मई की शाम केराकत थाना क्षेत्र के औरी डगरा गांव व सरपतहां के रामनगर में दूल्हे को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर फरार हो गये। हलांकि दोनो की जान डाक्टरो ने बचा लिया।
24 मई को चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस लाइन आवास परिसर में घुसकर चोरो ने डीएम की सुरक्षा में लगे सिपाही के आवास में घुसकर तीन लाख से अधिक मूल्य के जेवर उड़ा ले गये। पुलिस अभी तक इस चोरी का पर्दाफास नही कर पायी है।
25 मई गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में तीन मनबढ़ो ने आटो रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दिया उसका इलाज के दरम्यान दो जून को वाराणसी में मौत हो गयी।
26 मई को केराकत के छितौना गांव में बाप बेटे को दबंगो ने हाकी है बैट से जमकर पिटाई कर दिया था। इस वारदात में बेटा अनिल की इलाज के दरम्यान बीएचयू में 29 मई को मौत हो गयी।
इसी दिन खुटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह गांव में दबंगो ने बारात जाते समय दूल्हा समेत उसके परिवार को जमकर पिटा था।
27 मई को सराखाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगो ने जमकर पिटा और छेड़खानी किया।
29 मई को बदलापुर थाना इलाके के प्राणपट्टी लेदुका के पास बदमाशो ने सेल्स मैन से 34 हजार रूपये लूट लिया था।
30 मई को सराखाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दिनदहाड़े बदमाशो ने प्रधानी चुनाव रंजिश को लेकर दशरथ चैहान को काट डाला था जिसके कारण उसकी मौत हो गयी ।
31 मई को सरायखाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव के निवासी व सपा नेता लालजी यादव को सिद्दीकपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशो ने गोलियों से भुन डाला।
31 मई की रात में ही अज्ञात बदमाशो ने खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में अज्ञात बदमाशो ने रामवृक्ष नामक व्यक्ति की हत्या करके शव जलाने का प्रयास किया।
इसी दिन खुटहन थाने के अहरपुर गांव में जमीनी विवाद में खूनी संर्घष हुआ था इस वारदात में घायल शिक्षक प्रेमचंद्र गौतम की इलाज के दरम्यान दो जून को मौत हो गयी।
एक जून को श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर बदमाशो ने तमंचे से आतंकित करके महिला से जेवर और दो हजार रूपये लूट लिया। इसी दिन सरपतहां इलाके में पिता -पुत्र को तमंचे सटाकर 25 हजार रूपये लूट लिया।
तीन जून को बदलापुर खुर्द बाजार में दबंगो ने रारीखुर्द गांव के निवासी दीपक यादव को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
चार जून को रामपुर इलाके में एक युवक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद शव में दफना दिया।
चार जून को बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव में स्थित ईट भठ्ठे पर मजदूर छोटेलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी पार्वती को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पांच जून को सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव के निवासी राजेश दुबे के 14 वर्षीय पुत्र विशाल की निर्मम हत्या करके बदमाशो ने उसका शव झाड़ियो में फेक दिया।
पांच जून की रात में खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली मोड़ पर अज्ञात बदमाशो ने तगादा करके लौट रहे व्यापारी अमित गुप्ता को आतंकित करके एक लाख 60 हजार रूपये लूट लिया।
7 जून को खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा बाजार में स्थित शराब की दुकान में तोड़फोड़ करके बदमाशो ने तीन शराब की पेटी और छह हजार तीन सौ रूपये लूट लिए। इसी दिन अज्ञात बदमाशो ने नगर कोतवाली थाना क्षे़त्र के तारापुर मोहल्ले के निवासी डा0 राजेन्द्र प्रसाद विन्द से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी। डाक्टर इस मामले में लाइनबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
आठ जून को मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव के निवासी डा0 रमन चौहान से बदमाशो ने मेहदीगंज बाजार में दिनदहाड़े पचास हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।
नौ जून को मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव में चाचा ने शराब के नशे में धुत होकर अपने भतीजे की गला रेतकर हत्या कर दिया।
नौ जून को ही केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव बाजार से घर वापस लौटते समय कार सवार बदमाशो ने दो युवतियो का अपहरण करने का प्रयास किया था।
दस जून की रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मार दी गई। हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के एक अन्य साथी को हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी सौरभ सिंह (40) पुत्र स्व. ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह रात करीब 11 बजे स्कार्पियो वाहन से वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने दो अन्य साथियों के साथ जौनपुर आ रहे थे। घात लगाकर पीछा कर रहे स्कार्पियो वाहन सवार हमलावरों ने राम दयालगंज में ओवरटेक कर रोकने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सौरभ को दो गोली लगी। एक गोली पेट को बेंधती हुई निकल गई। हमलावरों ने सहयोगियों में से एक राजन सिंह निवासी बदलापुर को पीटकर घायल कर दिया। इस दुस्साहसिक वारदात से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। हमलावर फरार हो गए। सौरभ को लोगों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिताजनक देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया। सीओ सिटी नृपेंद्र ने बताया आरंभिक छानबीन में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। छानबीन पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
  11 जून को इलाज के दरम्यान एक युवक की मौत होने से गुस्साएं परिजनो ने इलाज करने वाले डाक्टर की जमकर पिटाई किया,अस्पताल में तोड़फोड़ किया साथ में अस्पताल परिसर में खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया चिकित्साल में भर्ती मरीज दहशत में आ गये तिमारदार इधर उधर भागने नजर आये। इतने पर भी परिजनो का गुस्सा शांत नही हुआ सभी डाक्टर को भरी बाजार घसिटते हुए थाने पर लेजाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी अशोक पाण्डेय का पुत्र सत्यम 17 वर्ष अपने दोस्त आनंद यादव के साथ बगीचे में आम तोड़ने के लिए गया था। पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय वह पेड़ से गिर गया। परिवार वाले उसे उपचार के लिए रामपुर बाजार में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल ले गये जहां पर उपचार के दरम्यान सत्यम की मौत हो गयी। अपने बेटे की मौत होने पर परिजन और ग्रामीण भड़क उठे सभी डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक की पिटाई शुरू कर दिया, कुछ लोग अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक को फूंक दिया। जिसके कारण पूरे अस्पताल परिसर समेत बाजार में हड़कंप मच गया। परिजन डाक्टर की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related

news 1184909362541585462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item