60 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/06/60_8.html
जौनपुर। मड़ियाहूं थाने की पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध रूप से ले जायी जा रही 60 पेटी षराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद षराब की कीमत एक लाख 80 हजार बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम परसथ के पास आबकारी निरीक्षक राजेश सिंह व एसआई सुरेन्द्र कुमार दूबे द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान अभियुक्त अशरफ हुसैन उर्फ बुग्गा पुत्र मुबारक अली रसोईंया कन्हई जिला प्रतापगढ़ को टाटा क्वालिस से 60 पेटी नाजायज देशी शराब वाह औरैंज ब्राण्ड ( प्रत्येक पेटी में 25 पौवा 200उस) के साथ पकड़ा गया । बरामद शराब की अनुमानित कीमत क लाख अस्सी हजार रुपये है ।