दिनदहाड़े बदमाशों ने अध्यापक से लूटे 50 हजार रुपये

 जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने अध्यापक से 50 हजार रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी अध्यापक ने कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
श्रीपालपुर गांव निवासी शिक्षक डा. रमन चौहान का भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में वेतन खाता है। वह अपने पुत्र सतीश चौहान के साथ बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहे थे। डा. रमन चौहान मेहदीगंज बाजार में एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने लगे। सतीश बाइक के पास ही खड़ा था। उसी समय घात लगाकर पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाश धमक पड़े। बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे 50 हजार रुपये लूट लिए। सतीश ने प्रतिरोध किया लेकिन बदमाश उसे आतंकित करते हुए भागने लगे। शिक्षक ने बेटे संग पीछा किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। मौके पर पहुंची पुलिस भुक्तभोगी अध्यापक से तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Related

news 6756771549858901563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item