3277 की जांच में 97 टी.बी. के मरीज पाये गये

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने बताया कि आरएनटीसीपी कार्यक्रम के अंतर्गत्   जनपद में 10  से 19 जून   तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों  द्वारा जनपद के समस्त टी.बी. यूनिट अंतर्गत् टी.बी. संभावित टारगेटेड आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण करते हुए टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ उनके बलगम की जांच तथा उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु सघन टी.बी. खोज अभियान   चलाया गया।  अभियान के अंतर्गत क्षेत्रों में दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख कम होना, बलगम में खून आने की शिकायत वाले व्यक्तियों को टीम द्वारा चिह्नित करते हुए उनके बलगम की जांच नजदीकी माइक्रोस्कोपी केन्द्र पर कराते हुए उनका उपचार शुरू किया जा चुका है।   सम्भावित टी.बी. मरीजों के बलगम की जांच हेतु जनपद में कुल 27 माइक्रोस्कोपी केन्द्रों पर उनके बलगम की जांच की गयी। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के लिये कुल 250 टीमों पर 50 पर्यवेक्षक सहित अभियान को गहन मॉनीटरिंग हेतु कुल 21 एमओटीसी   सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त जनपदीय अधिकारियों को लगाया गया था।   जनपद में कुल 735781 व्यक्तियों में टी.बी. स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। जिनमें लक्षणों के आधार पर कुल 3277 व्यक्तियों का बलगम जांच नजदीकी माइक्रोस्कोपिक केन्द्रों पर किया गया। जिनमें कुल 97 व्यक्ति टी.बी. के मरीज पाये गये। समस्त खोजे गये टी.बी. के मरीजों का उनसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से टी.बी. रोग का उपचार शुरू किया जा चुका है। टी.बी. के प्रत्येक मरीज को भारत सरकार की योजना के अंतर्गत रू. 500- प्रतिमाह की धनराशि उनके खाते में पोषण भत्ते के रूप में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 

Related

news 3411949211781096352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item