पोलियो अभियान 28 जून तक
https://www.shirazehind.com/2019/06/28_17.html
जौनपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि जनपद में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 23 जून से 28 जून तक चलाया जायेगा। उक्त अभियान में 23 जून को बूथ की कार्यवाही द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी तथा 24 से 28 जून तक घर-घर की कार्यवाही द्वारा छूटे हुए 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जायेगी एवं 01 जुलाई बी-टीम एक्टीविटी संचालित की जायेगी। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 जून को कलेक्टेट सभागार में सायं 7 बजे जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी है।